सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

परमानन्द मिल जाये तो जिंदगी में परमानेंट बहार छा जाती है: संत गुरमीत

23 May 2010
सिरसा। मालिक ने आदमी के अंदर बे-इन्तेहा शक्तियां भरी हैं लेकिन मायक पदार्थों में, भोगो में उलझा इंसान खाली हुआ जाता है और सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं, जैसा हुआ रहता है, उक्त शब्द पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी धाम में आयोजित सत्संग के दौरान फरमाए। भारी तादाद में सत्संग सुनने आई साध संगत को संबोधित करते हुए संत जी ने आगे कहा आदमी अपने अंदर सोई हुए शक्तियों को जगा सके, खंड ब्रह्मांड को पार कर मालिक के दर्श दीदार कर सके इसलिए संत सत्संग लगाते हैं। गुरु जी ने आगे कहा कि सत्संग में जो तरीका बताया जाता है उस पर अमल करके अंदर की सोई शक्तियों को जगाया जा सकता है परमानन्द को महसूस किया जा सकता है। और एक बार परमानन्द मिल जाये तो जिंदगी में परमानेंट बहार छा जाती है। स्कूल कालेज से सत्संग की तुलना करते हुए संत जी ने आगे कहा कि जिस तरह किताबों में ज्ञान भरा होता है लेकिन उसे समझने के लिए स्कूल कालेज जाने की, और टीचर की जरूरत पड़ती है। रूहानियत में सत्संग भी एक स्कूल कालेज ही होता है। सत्संग सुनके जो अमल किया करते हैं वो मालिक की कृपा दृष्टि के काबिल बन जाते हैं। गुरु जी ने आगे कहा कि जीवन में खुशियाँ चाहते हो तो सत्संग सुनो और अमल करो, सत्संग सुनना अच्छा है क्यों कि सत्संग का फल आत्मा को मिलेगा ही मिलेगा, फल आत्मा के खाते में जमा होगा ही होगा लेकिन अगर सत्संग सुनकर माना भी जाये तकदीर बदल सकती है। गुरु जी ने कहा कि निरंतर भक्ति करो और फल की चिंता न करो क्योंकि इंसान किसी से कोई काम करवाता है तो उसे तनख्वाह देता है ईश्वर की भक्ति करोगे तो ऐसा हो ही नहीं सकता की वो आपको रहमो करम से मालामाल न करे। सुमिरन भक्ति इबादत में रुकावट पैदा करने वाले मन के बारे में संत जी ने फरमाया कि मन से कहो कि मेरे ढीढ मन मान जा। मन पे लानत डालो। आप मन पे लानत नहीं डालते इसलिए आपको मन सुमिरन करने नहीं देता। इसलिए मन की न सुनो और भक्ति इबादत करो तभी आप मालिक की कृपा दृष्टि के काबिल बन पाएंगे। सत्संग के बाद नाम-गुरुमंत्र मेथड आफ मैडिटेशन लेने आये जीवों को गुरु जी ने नाम की अनमोल दात प्रदान की। नामदान के बाद जाम-इ-इन्सा रूहानी जाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाम पीने के लिए देश विदेश से हजारों की तादाद में साध संगत यहाँ पहुंची। सभी ने बुराइयां छोडऩे और राम नाम से जुडऩे की प्रतिज्ञा लेकर पूरी श्रद्धा के साथ जाम पिया।

Read more...

कांग्रेस भवन में कांग्रेस बैठक संपन्न

23 May 2010
सिरसा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस की एक विशेष बैठक कांग्रेस भवन में जिला प्रधान होशियारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला सिरसा व हिसार के चुनाव प्रभारी जय सिंह बिश्नोई डीआरओ विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में पूर्व सांसद चौधरी रणजीत ङ्क्षसह, पूर्व ओएसडी डा0 केवी सिंह, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, भरत सिंह बैनीवाल, कांग्रेस नेता मोहन लाल डैरोलिया, गोविन्द कांडा, मास्टर राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, कृष्ण सिंगला, संजय चावरियंा, बिक्रमजीत सिंह एडवोकेट, वेद गाबा, रामभक्त, विनोद बांसल, किक्कर सिंह, लादू राम पुनियां, राजकरण भाटिया, ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहत्ता, गोपी राम चाड़ीवाल, सम्पूर्ण सिंह, दर्शन सिंह मलकाना, पार्षद संतोष इंसा, अंग्रेज बठला, भोला जैन, भालचन्द भाटीवाल, सूरज खटट्र, राजेन्द्र जग्गा, नायब सिंह थिराज, सूरत सैनी, कैलाश चन्द गहलोत, सुशील सैनी, रणजीत कौर, अवतार सिंह, सिकन्दर अटवाल, शशी बांगा, सूरजीत सिंह गोगी, राजेन्द्र मकानी, ओपी एन्थनी, संगीत कुमार व मनप्रीत सिंह वर्मा सहित सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे। डीआरओ जय सिंह बिश्नोई ने पार्टी के संगठनात्मक चुनावों बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि यह चुनाव जून के अन्तिम सप्ताह में शुरू होंगे और ब्लॉक व जिलास्तर पर प्रथम चरण पूरा करवाया जाएगां। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्बन्धी तिथियों की शीघ्र की घोषणा कर दी जाएगी और चुनाव से पहले सभी मतदाता कार्यकर्ताओं को कार्ड जारी किए जाएगें। बिश्नोई ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी जो हाईकमान ने उन्हें सौंपी है पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से पूरी करेगें और जिस भी कार्यकर्ता ने मेहनत की है उसे उसका हक जरूर मिलेगां। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में लगभग 18 हजार प्राथमिक सदस्य बनाएं गए है, जो इस चुनाव के प्रथम चरण में अपने मत का इस्तेमाल करेगें। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखें, जिस पर श्री बिश्नोई ने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं की भावनाएं मुख्यमन्त्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक जरूर पहुॅचाएंगें और कार्यकर्ताओं की बात को पूरा वजन दिया जाएगां।

Read more...

कृष्णा फोगाट धन्यावादी दौरे पर

23 May 2010

सिरसा। वार्ड नं. 5 की नव-निर्वाचित नगर पार्षद कृष्णा फोगाट अब धन्यवादी दौरे पर है। कृष्णा फोगाट ने अपने धन्यवादी दौरे के प्रथम चरण की शुरूआत वरिष्ठ इनेलो नेत्री विद्या बैनीवाल एवं वरिष्ठ इनेलो नेता विनोद बैनीवाल आवास से की। कृष्णा फोगाट ने बांसल कॉलोनी के घर-घर जाकर उन्हें प्रदत्त आशीर्वाद, स्नेह, समर्थन एवं सहयोग के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कृष्णा फोगाट ने कहा है कि वह अपने पूरे वार्डवासियों के घर-घर जाकर उनका आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं एवं मुश्किलों की जानकारी हासिल करेंगी। कृष्णा फोगाट ने रोजाना सायं 6 बजे से 8 बजे तक धन्यवादी दौरे का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए बताया कि वह लगभग एक सप्ताह में अपना धन्यवादी दौरा सम्पन्न कर लेंगी। बांसल कॉलोनी में कई परिवारों ने कृष्णा फोगाट की शानदार जीत के उपलक्ष्य में जलपान का आयोजन किया व कृष्णा फोगाट को फूल-मालाएं पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेताओं विजय बांसल, लालचंद गोदारा, त्रिलोचन सिंह, के.एल.लूथरा के अलावा लाडी बराड़, अमरजीत, राजपाल, जॉली, अशोक गर्ग, राकेश गर्ग, अंतेश गर्ग, डा. कमल जिंदल, मनोज जिंदल, दया बांसल, सावित्री देवी, कृष्णा भांभू, अंगूरी देवी, राजेंद्र भाकर, सतपाल मिढ़ा, नवदीप मिढ़ा इत्यादि कार्यकर्ता एवं समर्थक विशाल गिनती में उपस्थित थे।

Read more...

गांव वासियों ने रोकी ट्रेन

14 May 2010

सिरसा। लम्बे समय से सुचान रेलवे फाटक पर मालगाड़ी रूकने से लगने वाले जाम से परेशान गांव वासियों ने दो सवारी गाडिय़ों को घंटो रोकर अपना रोष जाहिर किया। कई बार की तरह एक मालगाड़ी पिछले 24 घंटो से इस रेलवे फाटक पर खड़ी थी जिसके कारण लगे जाम से ग्रामीणों और विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में आ सुबह जब गांव की नौजवान सभा के सदस्य और ग्रामीण स्टेशन मास्टर के पास इस गाड़ी को हटाने की मांग को लेकर गए तो उन्होंने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया जिस पर भड़के सभा के सदस्यों ने ग्रामीणों को साथ लेकर रेलवे लाईन पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो गाडिय़ों को दो घंटे तक रोके रखा। सबसे पहले सिरसा से हिसार जाने वाली गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा विरोध स्वरूप सुचान रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया लेकिन ऐसा करने पर भी जब मालगाड़ी रेलवे फाटक से हटाने की मांग नहीं मानी गई तो ग्रामीणों ने किसान एक्सप्रेस को भी यहीं रोक लिया। ग्रामीणों ने आल इंडिया स्टूडैंट फडरेशन के छात्र नेता रोशन सुचान तथा नौजवान सभा के नेता भोला के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के समीप पहुँच कर इन गाडिय़ों को रोका। ग्रामीण मालगाड़ी रेलवे फाटक से हटाए जाने तक इस रेल जाम को खोलने के लिए राजी नहीं थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एस.डी.एम. सिरसा तथा एस.एच.ओ. थाना डिंंग मौके पर पहुँचे। पर ग्रामीण माल गाड़ी के हटने तक जाम न खोलने पर अड़े रहे। रोशन सुचान ने बताया कि पिछले 24 घंटे से मालगाड़ी खड़ी होने से जाम लगा हुआ था। स्टेशन मास्टर के ना मानने पर उन्होंने रेलगाडिय़ों को रोककर मालगाड़ी हटाने की मांग की है। दो घंटे तक दोनो गाडिय़ाँ इस स्टेशन पर रूके रहने के बाद पॉवर इंजन स्टेशन पर पहुँचा और मालगाड़ी रेलवे फाटक से हटने पर ही दोनो सवारी गाडिय़ों को रवाना किया गया। इस अवसर पर का. सतपाल सुचान,रोशन सुचान,हरि किशन, जयचन्द, अनिल, भोला, रोहताश, करण सिंह, रणजीत, देवेन्द्र, सूरजभान पुच, सुरेन्द्र पाल, हरमीत, शामलाल, राजूू, विक्की, अमरीक सिंह, नारंग, विनोद, विचित्र सिंह, निम्मी देवी, जीत लाल, विनोद पचेरवाल, राजपाल, अशोक, कालाराम, बलराज, लाला और दीपा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Read more...

स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम

14 May 2010
सिरसा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आज घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केहरवाला ने एक बार फिर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इस स्कूल का परिणाम जहां शत प्रतिशत रहा वही 10 मैरिट के साथ स्कूल ने ग्रामीण आंचल में टॉप स्थान हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबन्धक रामजी लाल गोदारा ने बताया कि रमन सुपुत्र शीशपाल ने 500 में से 453 अंक लेकर प्रथम स्थान, कमलकांत सुपुत्र हरद्वारी लाल ने 427 अंक लेकर दूसरा स्थान तथा मधु छापोला सुपुत्री शंकर लाल व सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र दलीप सिंह ने 419 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त शेष सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के इस शानदार परीक्षा परिणाम पर स्कूल प्राचार्य रमेश चंद्र झोरड़ व प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापक ों व अभिभावकों को बधाई दी।

Read more...

आर.के.पी.नेहरू पार्क स्कूल का शानदार परीक्षा परिणाम

14 May 2010
सिरसा। आर.के.पी नेहरू पार्क वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा का दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा-परिणाम भी आठवीं कक्षा की भांति शानदार रहा। कुछ 44 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने मैरिट सूचि में स्थान पाया। विद्यालय के छात्र शोभित जिंदगा ने 430 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, शोभना कंबोज व शिवानी गाबा ने 423 अंक प्राप्त कर द्वितीय व रोज़ी सैनी ने 401 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मधु बांसल, पलक गोयल, दीक्षा पाहूजा, रीया गोलयान, दीपिका वर्मा, श्वेता कंबोज, अंजुबाला व अरूण भारती ने भी मैरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में प्राचार्य श्री एम.एल. अग्रवाल जी ने सभी अभिभावकों, अध्यापकों एवम् विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read more...

जनता के सहयोग से दो काबू

14 May 2010
सिरसा(पुलि प्रवक्ता) जिला की सदर सिरसा पुलिस ने जनता के सहयोग से लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पंजाब के गांव लोहगढ़ निवासी बलकार सिंह पुत्र बलबीर सिंह व प्रेम सिंह पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में एसीजीएम श्रीमति सीमा सिंघल की अदालत में पेश किया जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसा गांव मंगाला निवासी पप्पु पुत्र राम शरण खेत से ढाणी कोहर सिंह (मंगाला) आ रहा था इसी दौरान मोटरसाईंकिल पर सवार दो युवक पीछे से आए और पप्पु के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल फोन छीनकर भाग निकले। ग्रामवासियों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने उनका पीछा कर उन लोगों को काबू कर सदर थाना पूलिस को सूचित कर दिया। जांच अधिकारी साहयक उपनिरिक्षक बनवारी लाल ने बताया कि दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत पेश किया। जहां दोनो को न्यायिक हिरासत सिरसा जेल भेज दिया है।

Read more...

एक गिरफ्तार, 220 रूपये की जुआ राशि बरामद

14 May 2010
सिरसा(पुलि प्रवक्ता) जिला भर में सट्टा खाईवाली करने वालों के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जा से 220 रूपये जुआ राशि बरामद कर ली। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रमेश पुत्र रणजीत निवासी मलेक्कां के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में सदर थाना पुलिस ने ही मक्खन सिंह पुत्र रांझा राम निवासी शाहपुर बेगू को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 445 रूपये की राशि समेत काबू कर लिया। वहीं जिला की शहर डबवाली पुलिस में जगराज पुत्र मामन चंद निवासी मंडी डबवाली को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 420 रूपये की सट्टाखाईवाली करने के आरोप में काबू किया है। इसी प्रकार सीआईए सिरसा पुलिस ने जोगिंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी जे.जे. कालोनी को सट्टा की 310 रुपये की राशि समेत काबू कर लिया है।

Read more...

3 पेटी देसी शराब बरामद

14 May 2010
सिरसा(पुलि प्रवक्ता) मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए गठित स्पेशल सैल पुलिस ने गशत और चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से 3 पेटी देसी शराब बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान चुन्नीलाल पुत्र भुपेंद्र सिंह निवासी मलवाणी व हवा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी पदम पुरा (राज.) के रुप में हुई है। मोटर साईकिल पर सवार दोनों आरोपियों को शराब समेत मल्लेकां क्षेत्र से काबू कर उनके विरूद्ध थाना सदर सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। वहीं जिला की नाथूसरी चोपटा पुलिस ने सुरेंद्र पुत्र गोवर्धन निवासी ठुईंया जिला फतेहबाद को 12 बोतल देसी शराब सहित गांव लुदेसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

Read more...

उदघोषित अपराधी गिरफ्तार

14 May 2010
सिरसा(पुलिस प्रवक्ता)जिला की रोड़ी पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी जसकरण पुत्र मुकंद सिंह निवासी भीमा के विरूद्ध सन् 2009 में भा.द.स. की धारा 363, 366, 376, 120 बी व 506 के तहत रोड़ी थाना में अभियोग दर्ज हुआ था आरोपी घटना स्थल से ही फरार चल रहा था तथा उसे अदालत द्वारा इस मामले में उदघोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी की विरूद्ध थाना रोड़ी में अदालत के आदेशों की अवेहलना करने का एक और मामला दर्ज किया गया है।

Read more...

शशी बांगा ने घर-घर जाकर मांगे वोट

14 May 2010

सिरसानगर परिषद के चुनावों के अन्तर्गत वार्ड नं० 6 से महिला उम्मीदवार शशी बांगा ने आज वार्ड के अन्तर्गत सुभाष बस्ती तथा नहर कालोनी में घर-घर जाकर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर वार्डवासियों का भारी हजूम उपस्थित था। शशी बांगा ने कहा कि उनकी लोकप्रियता देखकर विपक्षियों की हवा निकल गई है तथा वार्डवासियों के सहयोग से वे इस बार भी विजयी बनकर वार्डवासियों की सेवा करेंगी। उन्हें कहा कि वार्ड नं० 6 से उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी अधिकतर समय शहर से ही नदारद रहते है। इस तरह से वे किस प्रकार वार्डवासियों से मिल सकेंगे तथा किस प्रकार उनके काम आएंगे? इसका स्पष्ट प्रमाण है कि वे अपने पिछले कार्यकाल में अधिकतर समय शहर से नदारद रहे थे जिसके चलते उनकी इन चुनावों में हार निश्चित है। इसके अतिरिक्त उनके वार्डवासी भी उनसे हमेशा परेशान रहते थे जिसके चलते उनके वार्ड में विगत पांच वर्षां में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने वार्डवासियों से इस तरह के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट न डालने के सम्बन्ध में आगाह किया। शशी बांगा ने कहा कि उनके कार्यकाल में वार्डवासी उनसे मिलने के लिए पूरी तरह से स्वतन्त्र थे तथा उन्होंने मौके पर उनकी समस्याओं का हल किया है। इस अवसर पर गिरीश कुमार, वरूण शर्मा, अनिल बांगा, बलदेव ग्रोवर, अनिल सोलंकी, जगदीश नन्दा, कर्ण सिंह, मनोज, अजय, सनी बांसल, सुरेश शर्मा, कपिल, विक्की, जगदीश तनेजा, बलविन्द्र सिंह, तेजपाल कौर, मदन, जीतु, हरीश, उमेश बजाज, लोकेश मनचन्दा सहित अनेकों समर्थक उपस्थित थे।

Read more...

जांगिड़ सभा की जिला कार्यकारिणी गठित

14 May 2010
हिसार
जिला हिसार जांगिड़ समाज की एक बैठक स्थानीय विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता जांगिड़ सभा के नवनियुक्त जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने की। बैठक में विचार-विमर्श के बाद समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से जांगिड़ सभा की कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया। नवगठित कार्यकारिणी में सूरत सिंह जांगड़ा हिसार, नफेसिंह जांगड़ा हांसी, ओमप्रकाश जांगड़ा नारनौंद, प्रताप सिंह जांगड़ा बरवाला, सुलतान सिंह जांगड़ा नलवा, भानसिंह जांगड़ा उकलाना को उपप्रधान, रामकुमार जांगड़ा को महासचिव, रघवीर सुथार को सचिव, बनारसीदास जांगड़ा, जयभगवान जांगड़ा, हरीपाल जांगड़ा, गुलाब सिंह जांगड़ा को उप-सचिव, दीपचंद जांगड़ा को खजांची, बलवान सिंह जांगड़ा को प्रेस सचिव, दलीप सिंह जांगड़ा व मास्टर रामचंद्र को सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. कुलवंत जांगड़ा, भगवानदास जांगड़ा मीरपुर, बंसी जांगड़ा, धनसिंह जांगड़ा काजला, सुभाष जांगड़ा घिराय, मुकेश जांगड़ा मंगाली, आर्यनगर के पूर्व सरपंच रामप्रताप जांगड़ा, सेवानिवृत्त एसडीओ चंद्रमल जांगड़ा, मुंढाल से पूर्व सरपंच महावीर सिंह, सतबीर शाहपुर, सुनील मास्टर हांसी, पूर्व प्रधान दलीप सिंह, ईश्वर सिंह आर्य घिराय, दिनेश जांगड़ा व नरेंद्र राजोतिया को शामिल किया गया है। बैठक में जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 16 मई को सभा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।

Read more...

गोविन्द कांडा ने राजकुमार शर्मा के पक्ष में मांगे वोट

14 May 2010
सिरसा। वार्ड नं0 20 के चुनाव प्रचार को लेकर हरियाणा के उद्योग राज्य मन्त्री गोपाल कांडा के भाई एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द कांडा ने अपने सहयोगियों के साथ वार्ड में घर-घर जाकर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजकुमार शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा, कांग्रेस नेता भागीरथ गुप्ता एड़वोकेट, प्रो0 राजेश वैद, ब्लॉक प्रधान भूपेश मैहत्ता, महिला कांग्रेस प्रधान शिल्पा वर्मा, सेठ गोपीचन्द कम्बोज, प्रेम शर्मा, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, बलबीर सोनी, आनन्द बियानी, नरेश मलिक, भोला जैन, चन्द्रभान गोयल, आरपी शर्मा एड़वोकेट, राजू साहूवाला, हरीश मैहत्ता, कृष्ण ढल्ला, सुखलाल, परमजीत सिंह, राकेश कुमार, राजीव ग्रोवर, नेता राम, पंडितमनी राम, शामलाल चमडिय़ां, त्रिलोकी भूषण शर्मा, भारत शर्मा, मनप्रीत सिंह वर्मा, ललित कुमार, शिवपूजन, तेजभान पटवारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के प्रमुख लोग कांडा के साथ थे। गोविन्द कांडा ने वार्ड नं0 20 की गली खानसाहब वाली, गली पुरानी कमेटी वाली, गली बोर्डिगं वाली, रोड़ी बाजार तथा सूरतगढिय़ा बाजार में सघन जन सम्पर्क करके लोगों से आशीर्वाद लिया और सभी को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजकुमार शर्मा के चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की । जनसम्पर्क दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने गोविन्द कांडा व उनके सहयोगियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा अनेक स्थानों पर जलपान का भी आयोजन किया गया। वार्ड वासियों ने गोविन्द कांडा को यह विश्चास दिलाया कि उनका एक-एक वोट राजकुमार शर्मा के पक्ष में जाएगां और सिरसा नगर परिषद चुनावों में राजकुमार शर्मा की जीत सबसे बड़ी होगी। इस जनसम्पर्क दौरान वार्ड 20 से आजाद उम्मीदवार प्रवीन कुमार गनेरीवाला ने अपने साथियों सहित कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार शर्मा को समर्थन देने की घोषना की, जिसका सभी ने जोरदार स्वागत किया।

Read more...

जय सिंह बिश्नोई डीआरओ नियुक्त

14 May 2010
सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राजूभाई परमार पूर्व सांसद गुजरात ने हिसार के कांग्रेस नेता एवं कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा के पूर्व सदस्य जय सिंह बिश्नोई को सिरसा जिला का डीआरओ (जिला चुनाव अधिकारी) नियुक्त किया है। बिश्नोई जिला सिरसा के सभी 8 ब्लॉकों व जिला कांग्रेस प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएगें। बिश्नोई की नियुक्ति का जिला के सभी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए कहा कि बिश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्ण सम्पन्न होगें। जय सिंह बिश्नोई ने अपने इस नियुक्ति पर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि हाईकमान ने उन्हें जो महत्वपूर्ण कार्य सौंपा है वे उसे पूर्ण सही तरीके से सम्पन्न करवाएंगें तथा हाईकमान के विश्वास पर हर लिहाज से खरे उतरेगें।

Read more...

खुल गया योग मंदिर

13 May 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) उपमंडलाधीश सिरसा श्री एस.के जैन के आदेशानुसार तहसीलदार श्री आत्मा राम भांभू ने आज स्थानीय दिव्य योग साधना मंदिर को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को सौंप दिया है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती बीणा शर्मा ने तहसीलदार श्री आत्मा राम भांभू की उपस्थिति में ताला खुलवाकर मंदिर को अपने कब्जे में ले लिया है। उपमंडलाधीश द्वारा जारी आदेश पृष्ठांकन क्रमांक 420-22/पेशी दिनांक 6-5-2010 के अनुसार अब जनहित की सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलदार सिरसा के स्थान पर जिला खेल अधिकारी सिरसा को रिसीवर नियुक्त किया गया है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि दिव्य योग मंदिर परिसर में योग साधना की कक्षाएं प्रतिदिन नियमित रुप से लगाई जाए, ताकि आमजन को लाभ हो सके। दिव्य योग साधना मंदिर परिसर में लगे फूल पौधों वृक्षों की भी पूर्ण रुप से देखभाल की जानी चाहिए। मंदिर खोलने के अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती बीणा शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस योग साधना मंदिर के संचालन के लिए जिला खेल समिति की तर्ज पर एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति द्वारा योग प्रशिक्षक अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो नियमित रुप से मंदिर परिसर में योग साधना की कक्षाएं आयोजित करेंगे और आमजन को योग की शिक्षा भी देंगे।

Read more...

गोबिंद कांडा ने किया कांग्रेस उम्मीदवारों के कार्यालय का उद्घाटन

13 May 2010
सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने बीते दिवस अनेक वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों के कार्यालय का उद्घाटन किया। उनके साथ जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिल्पा वर्मा, प्रेम शर्मा सहित पार्टी के अनेक नेता व कार्यकत्र्ता मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने बीती शाम चार बजे वार्ड नं. 23 की कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रकला के रानियां गेट स्थित गली रामजी पहलवान वाली में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित जनों से चंद्रकला के पक्ष में बढ़चढ़ कर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वार्डवासियों को एक योग्य उम्मीदवार दिया है। इसलिए वार्ड के लोगों का कत्र्तव्य बनता है कि वे चंद्रकला को भारी मतों से जीताकर पार्षद बनाएं। पांच बजे गोबिंद कांडा ने वार्ड नं. 27 की कांग्रेस उम्मीदवार रानी खटक के जेजे कालोनी स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। शाम 6 बजे वार्ड नं. 10 में अंग्रेज बठला, 7 बजे वार्ड नं. 9 में कंगनपुर रोड पर भालचंद भाटीवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। साढ़े 7 बजे वार्ड नं. 18 के कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर अटवाल के बाल्मीकि चौक स्थित चुनावी कार्यालय का गोबिंद कांडा ने उद्घाटन किया। रात 8 बजे वार्ड नं. 29 के प्रत्याशी राजेंद्र जग्गा के इंद्रपुरी मौहल्ला स्थित चुनावी कार्यालय तथा 9 बजे वार्ड नं. 1 के प्रत्याशी नवीन मेहरा के चत्तरगढ़पट्टी स्थित चुनावी कार्यालय का गोबिंद कांडा ने विधिवत उद्घाटन किया। सभी उद्घाटन समारोह में वार्डवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और इस भीड़ ने हाथ उठाकर अपने-अपने प्रत्याशियों को बहुमत से जीताने का संकल्प लिया। गोबिंद कांडा ने समर्थन के लिए वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिना किसी भेदभाव के एकसमान विकास कार्य करवाए हैं तथा कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के बाद विकास का यह सिलसिला यूं ही बरकरार रहेगा। उन्होंने सभी वार्डों में लोगों से अपील की कि वे सिरसा विकास मंच के उम्मीदवारों के बहकावे में बिलकुल न आएं और अपने विवेक से काम लेते हुए असली कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन दें ताकि शहर विकास के मामले में दिन-दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर सके। जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा जिन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है, उन्हें कार का चुनावी चिन्ह मिला है तथा ये उम्मीदवार ही असली कांग्रेसी हैं। इसके अलावा लोगों को गुमराह कर कांग्रेस का नाम बदनाम करने वाले किसी भी रूप में कांग्रेसी नहीं हैं। ऐसे लोगों से शहर की जनता को सावधान रहना होगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने कहा कि सभी 31 वार्डों में कांग्र्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार लहर चल पड़ी है। उन्होंने दावा किया कि सभी 31 प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल कर विपक्षी उम्मीदवारों की बोलती बंद कर देंगे। भूपेश मेहता ने कहा कि शहर की जनता जागरूक है और अपने पराय में फर्क अच्छी तरह जान चुकी है। जनता विरोधियों की गुमराह करने वाली बातों में नहीं आने वाली और असली कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने का मन से फैसला कर चुकी है। भूपेश मेहता ने दावा किया कि नगर परिषद पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा। सभी वार्डों मेें पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। वार्डवासियों ने कांग्रेस नेताओं को भरोसा दिलाया कि उनके वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत तय है। वार्ड के लोगों ने कांग्रेस नेताओं को यह भी यकीन दिलाया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए वार्ड के लोग एकजुट हैं और उन्हें रिकार्ड मतों से ही जीताकर दम लेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा, जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान भूपेश मेहता सहित पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकत्र्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में छेड़े गए जोरदार जनसम्पर्क अभियान की बदौलत कांग्रेस उम्मीदवारों की स्थिति उनके वार्डों में काफी मजबूत हो गई है। कंाग्रेस उम्मीदवारों को सभी वार्डों से जोरदार समर्थन मिल रहा है। गोबिंद कांडा कहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में शहर में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। कांग्रेस की नीतियां जनकल्याणकारी हैं और सभी 31 वार्डो के लोग कांग्रेस की इन नीतियों से खुश हैं तथा आगामी 20 मई को मतदान के दिन कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाने का फैसला कर चुके हैं। कांडा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की जबरदस्त जीत के बाद विपक्षी दलों का शहर में नाम लेने वाला तक कोई नहीं रहेगा।

Read more...

आनंद बियानी को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत

13 May 2010
सिरसा(अमित सोनी) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार एवं खेल प्रकोष्ठ के प्रांतीय महासचिव व जिला विजीलेंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य आनंद बियानी को कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया। श्री बियानी इससे पूर्व प्रदेश तथा जिला प्रशासन द्वारा गठित लगभग दो दर्जन कमेटियों के साथ-साथ दर्जनों समाज सेवी संस्थाओं में सम्मानित पदों पर समाज हित में कार्य कर रहे हैं।

Read more...